जिस
देश का बच्चा भूखा है |
जिस
देश का बच्चा भूखा है,
तुम उसमें जश्न मानते हो I
सिर्फ
एक दिखावे की खातिर
पानी
सा द्रव्य बहाते हो I
आये
थे जब तुम सत्ता में
कहते
थे हम रोटी देंगे ,
प्यासे
को दे देंगे पानी
अंधे
को लाठी हम लाठी देंगे I
पर
आज दिखा जो रूप तेरा
उस
रूप को हम खुनी कहेंगे
जिस
देश का बच्चा भूखा है,
तुम उसमें जश्न मानते हो ,
सिर्फ
एक दिखावे की खातिर
पानी
सा द्रव्य बहाते हो I
राजेन्द्र सिंह शेखावत
प्रशिक्षित
स्नातक शिक्षक (हिंदी)
के.वि.भा.नौसेना पोत,वालसुरा जामनगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें